Treatment FAQ

what is the treatment of piles in hindi

by Cristopher Hermann Published 3 years ago Updated 2 years ago
image

क्या Piles हमेशा के लिए ठीक हो सकता है?

अगर पाइल्स ग्रेड 1 या ग्रेड 2 के हैं यानी आकार में छोटे हैं तो दवाओं से उन्हें ठीक किया जा सकता है। खाने और लगाने दोनों की ही दवाएं दी जाती हैं। पाइल्स की शुरुआती स्टेज में इसी तरीके से इलाज हो जाता है।Mar 10, 2013

बवासीर में तुरंत आराम के लिए क्या करें?

समस्या समाधान के लिए रात्रि में सोते समय 3 चम्मच चूर्ण पानी के साथ लेना हितकर है। इससे शीघ्र राहत मिलती है तथा बवासीर की तकलीफ धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। इससे न केवल बवासीर का समाधान होता है बल्कि नेत्र ज्योति पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बवासीर कितने दिन में ठीक होता है?

5–7 दिनों के भीतर, सूख चुका बवासीर गिर जाता है। यदि बैंड को दांतेदार पंक्ति के बहुत पास लगा दिया जाता है तो इसके तत्काल बाद गंभीर दर्द पैदा हो सकता है। इससे ठीक होने की दर लगभग 87% तक होती है तथा जटिलता की दर 3% तक होती है।

बवासीर में कौन सी टेबलेट काम करती है?

अगर व्यक्ति चिड़चिड़ा या तनाव में रहने लगे तो उसे नक्सवोमिका दी जाती है। इस रोग में अत्यधिक रक्तस्राव के साथ जलन, दर्द और चलने-फिरने में परेशानी होने पर हेमामिलिस दवा प्रयोग में ली जाती है। महिलाओं में कब्ज की वजह से पाइल्स हो सकती है।Feb 10, 2019

बवासीर की जड़ी बूटी कौन सी है?

आयुर्वेद में क्षार सूत्र बवासीर रोग ठीक करने के लिए प्राचीन पद्धति है। रोगी को औषधी अपामार्ग, हल्दी, स्नूही आदि जड़ी बूटियों से उपचार होता है। इसका मिश्रण बनाया जाता है। तकलीफ वाली जगह में यह लेप विशेष कपड़े की तह बनाकर रखा जाता है।Mar 16, 2015

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z 1 2 3 4 5 6 7 8 9