Treatment FAQ

what is iui treatment in hindi

by Prof. Estell Senger Published 2 years ago Updated 1 year ago
image

आईयूआई कराने में कितना खर्च आता है?

उत्तर: आमतौर पर एक आई यू आई चक्र की कीमत 10000 से 20000 रूपये के बीच होती है। हालाँकि, आई यू आई की कीमत रोगी की बाँझपन की समस्या की गंभीरता पर निर्भर करती है जो एक रोगी से दूसरे के लिए अलग हो सकती है।

IUI कब करना चाहिए?

​किसे पड़ती है आईयूआई की जरूरत जब दवा और ओवुलेशन के समय पर सेक्‍स करने पर कंसीव नहीं हो पाता है तो सबसे पहले आईयूआई की मदद ली जाती है। यदि स्‍पर्म काउंट या इनकी गतिशीलता में हल्‍की सी कमी हो या एंडोमेट्रियोसिस के हल्‍के मामलों में आईयूआई की सलाह दी जाती है।

IUI कैसे किया जाता है?

IUI एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो निःसंतानता का इलाज करने में मदद करती है। इसमें निषेचन (fertilization) को बढ़ावा देने के लिए शुक्राणु (sperm) को सीधे महिला के गर्भाशय (uterus) के अंदर रखा जाता है। यह स्वस्थ शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने का एक तरीका है जो फैलोपियन ट्यूब (fallopian tube) तक पहुँचता है।

IUI के बाद क्या नहीं करना है?

बुखार-जुकाम होने पर अपने डॉक्टर से पूछे बिना किसी भी दवाई का सेवन न करें। किसी भी तरह के नशे के सेवन से दूर रहें। चाय-कॉफ़ी का सेवन न करें। इनके सेवन से शरीर में कैफीन (Caffeine) जाता है जो गर्भवती महिला के लिए सही नहीं है।

आईयूआई के बाद क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

तीन दिन तक पुरुष को अपने सीमन पर नियंत्रण रखना चाहिए IUI treatment से 3 दिन पहले अपने सीमन का स्त्राव नहीं करना चाहिए । नियंत्रण रखने से सीमन की मात्रा अधिक मिलेंगी और उसमे शुक्राणुओं की संख्या भी अच्छी मिलेगी। पांच दिन से ज़्यादा नियंत्रण न रखें क्यूंकि इससे भी सीमन की मात्रा पर असर पड़ता है।

आईयूआई के कितने दिन बाद?

IUI treatment के 2 हफ्ते बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करें।

प्रेग्नेंट होने के कितने दिन बाद पता चलता है?

साफ तौर पर प्रेग्नेंसी का पता तब ही लगाया जा सकता है जब महिला के खून में HCG हॉर्मोन का स्राव होने लगे। ज्यादातर महिलाओं में इस प्रोसेस को पूरा होने में 6 से 7 दिन लग जाते हैं। वहीं एक्सपर्ट यह भी सलाह देते हैं कि अगर आपके पीरियड अबतक रेग्युलर रहे हैं, तो साइकल मिस होने के ठीक अगले दिन भी आप टेस्ट करवा सकते हैं।

ीुइ पीरियड के कितने दिन बाद होता है?

भले ही आईयूआई प्रक्रिया में अंडे के फूटने के समय शुक्राणु को गर्भाशय में सीधे इंजेक्ट किया जाता है | निशेचन होने के पश्चात् प्रत्यारोपण में लगभग 5 से 6 दिन का समय लग सकता है| इसलिए प्रक्रिया के बाद कम से कम दो सप्ताह या 14 दिनों के बाद गर्भावस्था परीक्षण करना सबसे अच्छा है।

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z 1 2 3 4 5 6 7 8 9